रुद्रपुर: 10.25 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार सौदागर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गश्त के दौरान स्मैक के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से मानक विरूद्ध स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाने का दारोगा गणेश पांडेय 29 फरवरी की शाम को पुलिस टीम के साथ किच्छा रोड से गंगापुर द्वार पर गश्त कर रहे थे। अचानक तीन पानी मार्ग की ओर से बाइक संख्या यूके-06 एमएच-0877 पर सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय दास वार्ड-सात श्मशान घाट शिव नगर थाना ट्रांजिट कैंप बताया।

पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक की जेब से 10.25 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद स्मैक बिलासपुर के एक युवक से खरीद कर लाई गई है और स्थानीय स्तर पर पुड़िया बनाकर महंगे दामों पर बेचा जाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। 

संबंधित समाचार