हरदोई: डॉ.राघवेन्द्र मिश्र 'प्रणय' को मिलेगा 'जयशंकर प्रसाद पुरस्कार', डॉ. दिनेश शर्मा करेंगें सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। शहर के लक्ष्मी पुरवा निवासी ज़िले के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार डा. राघवेन्द्र मिश्र 'प्रणय' की प्रथम काव्यकृति 'अंजुरी भर प्यास'( गीत-संग्रह) को प्रदेश की योजना के तहत राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उ.प्र. द्वारा एक लाख रुपये के 'जयशंकर प्रसाद पुरस्कार' के लिए चयनित किया गया है। 

यह पुरुस्कार उन्हे 3 मार्च को लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा के हाथों पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। फरवरी माह में उनके इस गीत संग्रह का लोकार्पण जनपद की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था 'सरस्वतीसदन' में हुआ था। 

डा. मिश्र वर्तमान में लखनऊ के महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना में असिस्टेंट प्रोफेसर,हिन्दी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि हेतु डा.बंशीधर शुक्ल, डा.ब्रह्मस्वरूप पांडेय, अरुणेश वाजपेयी, डा.शिवशरण सिंह चौहान, प्रो.अखिलेश वाजपेयी, ब्रजराज सिंह तोमर,आलोक टंडन, मनीष कुमार मिश्र, श्रवण मिश्र 'राही' अजीत शुक्ल, श्याम त्रिवेदी 'पंकज' सहित ज़िले के साहित्यकारों ने प्रसन्नता जताई।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: क्षेत्र पंचायत की बैठक में 18 करोड़ के विकास कार्यों पर लगी मुहर, जानिए क्या बोले विधायक

संबंधित समाचार