शाहजहांपुर: अवैध संबंधों में गर्भवती हुई किशोरी, पिता-भाई ने सिर काटकर दफनाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर,अमृत विचार। अवैध संबंधों के चलते गर्भवती हुई किशोरी की पिता-भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद गांव से तीन किलोमीटर दूर एक नाले के पास सिर को बांके से काटकर अलग किया और सिर-धड़ बोरे में बंदकर दफना दिया। मंगलवार को ग्रामीणों को शव मिट्टी में दबा दिखा। पुलिस ने आरोपी पिता …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। अवैध संबंधों के चलते गर्भवती हुई किशोरी की पिता-भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद गांव से तीन किलोमीटर दूर एक नाले के पास सिर को बांके से काटकर अलग किया और सिर-धड़ बोरे में बंदकर दफना दिया। मंगलवार को ग्रामीणों को शव मिट्टी में दबा दिखा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि भाई फरार है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव सुहेली में सकरिया नाला किनारे बछिया घाट के पास सोमवार शाम ग्रामीण पशु चरा रहे थे। दुर्गंध महसूस हुई तो नाले के पास जाकर देखा। गड्ढे में दबा इंसानी शरीर का कुछ हिस्सा दिखाई दिया तो हलचल मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गड्ढे से बोरी में बंद शव निकलवाया। शव लड़की का था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि सिंधौली क्षेत्र के गांव दूल्हापुर निवासी गजोधर लाल की बेटी नीमा (16) 24 सितंबर से गायब है।

पुलिस ने गजोधर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि बेटी के किसी युवक से संबंध थे। वह गर्भवती हो गई थी। इज्जत बचाने के लिए बेटे रामनिवास के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसका सिर काटकर अलग किया और शव बोरी में बंद करदफना दिया। परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार हो गए हैं। पुलिस रामनिवास की तलाश कर रही है। गजोधर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांका और कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है।

एसपी एस आनंद ने कहा कि अवैध संबंध में गर्भवती होने पर पिता और बेटे ने मिलकर किशोरी की हत्या कर दी। पिता को हिरासत में लिया गया है। उसने हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपी भाई की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।

संबंधित समाचार