श्रावस्ती: दंगा नियंत्रण को एसएसबी चौकस!, किया मॉक ड्रिल का आयोजन, जवानों के करतब देख सभी हुए दंग!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

श्रावस्ती। सशस्त्र सीमा बल की 62वीं वाहिनी भिनगा के कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय भिनगा में दंगा नियंत्रण मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार और आनंद कनवर ने एसएसबी जवानो को दंगा नियंत्रण मोक एक्सरसाइज का अभ्यास कराया।

माक ड्रिल में पत्थरबाजी से बचाव, लाठी चार्ज, दंगा नियंत्रण पार्टी ( लाठी पार्टी, गैस गन पार्टी, फायरिंग पार्टी एव् फर्स्ट ऐड पार्टी) का निर्माण, भीड़ को तितर-बितर करने से पूर्व चेतावनी, बैनर, गैस गन फायरिंग का तरीका, प्राथमिक उपचार आदि का आभ्यास करके दिखाया गया। 

इस एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य भविष्य में होने वाली दंगा जैसी स्थिति व अचानक होने वाली भीड़ और उग्र आन्दोलन को नियंत्रण करने का अभ्यास करना था। इस दौरान दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट के साथ अन्य अधीनस्थ अधिकारी एवं बल कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: यहां मिल रही 1 लाख 37 हजार महीने की नौकरी, काम पाने के लिए पहुंचे 10 हजार श्रमिक, देखें video

संबंधित समाचार