लखनऊ: बीकेटी में युवक ने दूसरे युवक पर चलाई गोली, हालत स्थिर, आरोपी फरार, देखें video

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कोटवा गांव में एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई। घटना के दौरान आनंद यादव के हाथ में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है।

घटना दोपहर 2:00 बजे की है। कोटवा गांव के पास आनंद यादव पुत्र सुरेश यादव पर लवकुश नाम के एक युवक ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। इस दौरान लवकुश यादव की ओर से दो राउंड फायर की गई। एक गोली आनंद यादव के हाथ में लगी जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनंद यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस को हत्या के प्रयास के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

डीसीपी नॉर्थ अभिजीत और शंकर ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। पुलिस गंभीरता से इस मामले में जांच कर रही है। अभी तक पीड़ित के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, जैसे ही शिकायत मिलती है केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: GOOD NEWS!, जिले में खुला साइबर थाना, अब आनलाइन ठगों पर अंकुश लगाना होगा आसान!

संबंधित समाचार