काशीपुर: पति व ससुरालियों से मारपीट कर महिला को घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला के भाई ने उसके पति व ससुरालियों पर मारपीट कर बहन को घर से बाहर निकालने तथा मौके पर पहुंचने पर उस पर भी जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बरखेड़ा पाण्डेय निवासी नवीन कुमार ने थाना आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 25 फरवरी को उसके पास बांसखेड़ा निवासी उसकी बहन का फोन आया कि उसके पति दीपक और ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। जिसकी सूचना उसने डायल 112 पर पुलिस को दी।

जिसके बाद वह बहन के घर पहुंचा तो उसकी बहन को मारपीट कर घर के बाहर निकाल दिया गय था। इस दौरान वहां बहन का पति दीपक, उसका भाई गौतम, गौतम के तीन दोस्त विशाल, जगमोहन आदि मौजूद थे।

आरोप है कि विशाल व गौतम ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और पीठ पर चाकू से वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर पुलिस के पहुंचने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार