अमेठी: स्मृति ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- यहां से हमेशा चुनाव जीतने वाले सांसद को नहीं पता था नाला नाली में फर्क
अमेठी सांसद ने बहुचर्चित इन्हौना रुदौली मार्ग का किया भूमि पूजन
अमेठी, अमृत विचार। जनपद के विकासखंड बाजरशुकूल की बहुचर्चित सड़क इन्हौना रुदौली मार्ग का बुधवार को अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने भूमि पूजन किया। राज्य सड़क निधि से मार्ग सुद्रढीकरण कार्य के लिए 35 करोड़ एक लाख से बनने वाली इस सड़क का सांसद स्मृति ईरानी ने बुधवार की दोपहर भूमि पूजन किया।
लोगों का कहना है की बड़े अर्से से खराब इस गड्ढे युक्त सड़क से चलकर लोगों का जीना दुश्वार था। इस सड़क के बनने से आवागमन बहुत सुगम होगा। भूमि पूजन के बाद सांसद स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित किया जहां पर अन्य पार्टी से दर्जनों लोगों ने संसद से माला पहन कर भाजपा में शामिल हुए स्मृति ईरानी ने अपने 15 मिनट के भाषण में विपक्ष पर जमकर शब्दों के तीर चलाएं
उन्होंने कहा कि अमेठी से चुने जाने वाले सांसद को नाला नाली में फर्क नहीं पता था। उन्होंने कहा सांसद से मिलने के लिए बहुत ही इंतजार करना पड़ता था। कहा कि मैं अमेठी में घर बना कर यही आप सबके बीच रहूंगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक सुरेश पासी समर बहादुर सिंह राम प्रकाश तिवारी रामउजेरे शुक्ला जसकरण सिंह मंडल अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह सतीश मिश्रा प्रधान रविंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि शिवली जय सिंह प्रधान राजेश प्रधान विजय मिश्रा आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बहराइच: जाल में वनरोज को बांधकर क्रूरता करने वाले तीन गिरफ्तार, पुलिस ने इस आधार पर की कार्रवाई...
