ग्रेटर नोएडा में 4 छात्रों पर फेंका एसिड, दो की हालत गंभीर
गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। जिले के दनकौर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एक छात्र ने कॉलेज की लैब में प्रैक्टिकल करने के दौरान चार छात्रों पर एसिड फेंक दिए। चारो छात्र एसिड गिरने से घायल हो गए। परिजनों ने इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो छात्रों की हालत गंभीर होने से उन्हें निजी अस्पाल ले जाय गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दनकौर थाना क्षेत्र स्थित वीआईजी कॉलेज की ये पूरी घटना है। बुधवार को कॉलेज में प्रैक्टिकल के दौरान कुछ छात्रों ने अपने सहपाठी पर लैब में मौजूद पानी फेंका। इसके जवाब में छात्र ने उनपर पानी समझकर एसिड फेंक दिया। इस दुर्घटना में चार छात्र घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है। वहीँ पुलिस ने कहा कि अगर घटना की कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बहराइच सड़क हादसा: रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, चालक समेत आठ घायल
