Bareilly News: नाथ धाम टाउनशिप के पास बनेगा सौ हेक्टेयर का MSME सेक्टर, औद्योगिक क्षेत्र बढ़ाने के लिए छोटे उद्यमियों को जगह देगा BDA

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सुरेश पांडेय, बरेली, अमृत विचार। वैसे तो सरकार ने महायोजना में बड़े औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि का प्रावधान किया है लेकिन बीडीए इसका दायरा और बढ़ाने के लिए एमएसएमई सेक्टर विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है। फिलहाल नाथ धाम टाउनशिप के पास सौ हेक्टेयर जमीन को एमएसएमई सेक्टर के लिए आरक्षित करने पर विचार किया जा रहा है। इसमें छोटे उद्यमियों को जरूरी सुविधाओं के साथ जगह उपलब्ध कराई जाएगी।

जिले में दिल्ली और शाहजहांपुर रोड पर उद्योगों का जाल फैला है। पीलीभीत रोड आवासीय क्षेत्र में तब्दील हो गया है लेकिन बदायूं रोड पर न कोई औद्योगिक क्षेत्र है न ही बहुत ज्यादा आवासीय घनत्व। इसी कारण बदायूं रोड पर औद्योगिक विकास की संभावनाएं देखी जा रही हैं। चूंकि महायोजना में बड़े उद्योगों के लिए औद्योगिक क्षेत्र का दायरा बढ़ाया जा चुका है, लिहाजा बीडीए छोटे उद्यमियों को सहूलियत देने के लिए योजना बना रहा है।

बदायूं रोड पर बीडीए नाथ धाम टाउनशिप विकसित करने के लिए काम शुरू कर चुका है। तीन सौ हेक्टेयर की इस टाउनशिप में एमएसएमई के लिए अलग सेक्टर बनाने की योजना है। इसके तहत सौ हेक्टेयर क्षेत्र को एमएसएमई के लिए आरक्षित करने पर विचार किया जा रहा है। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि उद्यमी बदायूं रोड पर एमएसएमई के लिए जितना क्षेत्र चाहते हैं, उतना क्षेत्र उनके लिए विकसित कर दिया जाएगा। उनके लिए इस क्षेत्र में सड़क बिजली-पानी और सीवर की भी व्यवस्था की जाएगी।

आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सुंदरानी का कहना है कि उद्यमियों को बिजली-पानी, सीवर, सड़क की सुविधा मिल जाए तो उन्हें नवविकसित क्षेत्र में भी जाने में कोई परेशानी नहीं होती। अब तक जितने औद्योगिक क्षेत्र बने हैं, उनमें बिजली-पानी की व्यवस्था उद्यमियों को ही करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि शहर के 10-12 किमी के दायरे में बीडीए अगर सुविधायुक्त एमएसएमई सेक्टर विकसित करना चाहता है तो यह उद्यमियों के साथ जिले के विकास के लिए भी बेहतर प्रयास साबित होगा।

कुछ उद्यमियों ने इस तरह का प्रस्ताव रखा था जिसे क्रियान्वित किया जा सकता है। नाथ धाम टाउनशिप में एमएसएमई के लिए जगह बनाई जा सकती है। उद्यमी यहां जितनी जगह चाहेंगे, उतना क्षेत्र एमएसएमई के लिए विकसित किया जाएगा। - मानिकनंदन ए, बीडीए उपाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- बरेली: आईएमसी राष्ट्रीय सचिव डॉ  नफीस के परिवार पर जानलेवा हमला,बेटों को दी झूठे केस में फसाने की धमकी

 

संबंधित समाचार