Etawah: थाने के बगल में बने मकान में चोरी से दहशत में लोग; बीएसएफ जवान के घर से पार हुआ लाखों का माल...

Etawah: थाने के बगल में बने मकान में चोरी से दहशत में लोग; बीएसएफ जवान के घर से पार हुआ लाखों का माल...

इटावा, अमृत विचार। बकेवर थाने के ठीक बगल में स्थित बीएसएफ जवान के सूने पड़े मकान से चोर तीस हजार रुपए की नगदी व साढ़े तीन लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। पड़ोस में रहने वाले लोगों को चोरों की भनक नहीं लग सकी। 

बकेवर थाना के ठीक बगल में इटावा मार्ग निवासी राजू अवस्थी पुत्र महावीर अवस्थी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह राजस्थान स्थित जोधपुर में बीएसएफ में सेवारत हैं, जबकि उसकी पत्नी रीता व पुत्री बकेवर स्थित मकान की ऊपर की मंजिल में रहते हैं और नीचे के हिस्से में एक क्लीनिक संचालित है। 

चार फरवरी 2024 को उन्होंने अपनी पत्नी और पुत्री को जोधपुर बुलाया था तो उसकी पत्नी मकान के ऊपरी भाग की मंजिल के मुख्य दरवाजे में ताला लगाकर पुत्री के साथ जोधपुर चली आई। 

24 फरवरी को 13 दिन की छुट्टी लेकर वह अपनी पत्नी व पुत्री के साथ घर आए और अपना सामान देखा तो रसोई में टिफिन में रखी चांदी की पायल गायब थी। शक होने पर पत्नी ने कमरे में रखा सूटकेस देखा तो उसमें रखी एक सोने की चैन पैंडिल सहित चार अंगूठी, सोने का सुई धागा, चार जोड़ी कान की बाली, नौ चांदी के सिक्के व अन्य जेवरों के अलावा उसमें रखें तीस हजार रुपए गायब थे। 

बीएसएफ जवान ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि चाबी मिलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने चोरी किए गए जेवर की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई है। वहीं आश्चर्य की बात यह है कि मकान की न ही कुंडी टूटी और न ही ताला फिर भी चोरों ने इतनी बड़ी चोरी की घटना को कैसे अंजाम दे डाला। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: मौसेरे भाई ने बहन की भेजी अश्लील फोटो; शादी टूटने पर युवती ने उठाया ये कदम...जानें पूरा मामला...

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें