Etawah: सफारी पार्क में रेस्क्यू किए गए घायल तेंदुए की मौत...डॉक्टरों ने किया काफी प्रयास, पर बच न सकी जान
इटावा में सफारी पार्क में रेस्क्यू किए गए घायल तेंदुआ की मौत
इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क में पिछले दिनों रेस्क्यू किए गए घायल तेंदुए की मौत हो गई है। इस तेंदुए का सफारी के डाक्टरों ने इलाज किया लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया है।
इटावा सफारी पार्क के बफर जोन से 18 फरवरी को एक तेंदुआ को रेस्क्यू किया गया था जिसकी उम्र लगभग दो वर्ष थी। रेस्क्यू किए जाने के समय इस तेंदुए की पूंछ में गहरा घाव था। उसका इलाज सफारी के पशु चिकित्सालय में सफारी के डाक्टरों ने किया।
रेस्क्यू के कुछ दिनों बाद ही 22 फरवरी को को पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा के डॉ आरपी पांडेय, प्रोफेसर एण्ड हेड सर्जरी विभाग ने भी उसका इलाज किया गया। वरिष्ठ डाक्टरों के दिए गए परामर्श के अनुसार लगातार तेंदुए का इलाज किया जा रहा था परंतु पिछले दो दिन से वह भोजन नहीं ले रहा था।
सफारी के डिप्टी डायरेक्टर डा. विनय सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को रात 9.28 बजे उसकी मृत्यु हो गई। तेंदुए का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सकों के एक पैनल ने किया। इस पैनल में कानपुर प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सक डा. नीतीश कुमार कटियार, सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डा. रोबिन सिंह यादव तथा डा. शैलेन्द्र सिंह ने किया। उसका विसरा आईवीआरआई बरेली भेजा जा रहा है ताकि मृत्यु का वास्तविक कारण पता चल सके।
रेस्क्यू के समय था घायल
इस तेंदुआ को जब रेस्क्यू किया गया तो वह घायल अवस्था में था। उसका सफारी के डाक्टरों ने मथुरा के डाक्टरों के सहयोग से इलाज किया, सफारी के अस्पताल में उसका इलाज किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
सोमवार की रात को इस तेंदुए की मौत हो गई। इससे पहले बिजनौर से भी एक तेंदुए को घायलावस्था में रेस्क्यू करके लाया गया था और इलाज के बाद भी उसकी मौत हो गइ्र्र थी।
