बरेली: आधा हिंदुस्तान हमारे गठबंधन का हिस्सा, सेक्युलर दलों के लिए दरवाजा खुला- मौलाना तौकीर रजा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान थर्ड फ्रंट के लिए दिल्ली में बैठक करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि उनके इस सामाजिक न्याय मंच में दलित, पिछले, अल्पसंख्यकों और तमाम दबे-कुचले लोगों समेत तकरीबन आधा हिंदुस्तान शामिल होगा। 

मौलाना ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के बाद अगर कोई बड़ा गठबंधन होगा तो वह उनका मंच है। उन्होंने आगे कहा कि उन सभी पार्टियों के लिए दरवाजा खुला रखा गया है जो खुद को सेक्युलर कहती हैं। मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि खुद को सेक्युलर कहने वाली बीजेपी और कांग्रेस का भी कार्यकाल देखा है, जिससे लोग बहुत बेचैन और खौफजदा हैं। 

उन्होंने कहा कि ऐसी तमाम पार्टियों को खुली दावत दी गई है, जो बीजेपी को हराना चाहती हैं और देश में एकता और भाईचारा चाहती हैं। मौलाना ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए काम नहीं करना चाहती है, वह तो सिर्फ अपना काम करना चाहती है।

ये भी पढ़ें- बरेली: शुगर मिल में गन्ना लेकर गया था युवक, ट्रॉली के नीचे दबकर मौत

संबंधित समाचार