Kanpur से नवीन गंगापुल जाने वाले राहगीरों के लिए अच्छी खबर...अब जाम से मिलेगी राहत, PWD के एई ने किया निरीक्षण

नवीन गंगापुल पर मिलेगी जाम से राहत

Kanpur से नवीन गंगापुल जाने वाले राहगीरों के लिए अच्छी खबर...अब जाम से मिलेगी राहत, PWD के एई ने किया निरीक्षण

उन्नाव, अमृत विचार। नवीन पुल पर रोजाना लगने वाले जाम के चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुये पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर पुल पर लगने वाले जाम को लेकर चर्चा की और अस्थाई व्यवस्था करने की मांग की थी। 

जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने नवीन गंगापुल के आस पास गंगाघाट थाने तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बालूघाट मोड़ से नवीन पुल तक पीवीसी सेफ्टी पोल लगाये जायेंगे। जिससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

गंगाघाट अंतर्गत नवीन पुल पर लगने वाले भीषण जाम से शुक्लागंज वासी परेशान हो चुके हैं। रोजाना लगने वाले जाम की समस्या को लेकर स्थानीय लोग विधायक से लेकर सांसद तक गुहार लगा चुके हैं। समस्या की गंभीरता को देखते हुये पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडे और प्रतिनिधि संदीप पांडे ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर जाम की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की।

जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता शहानुर्र रहमान शुक्लागंज नवीन गंगापुल पहुंचे और अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडे के साथ बालूघाट मोड़ से लेकर गंगाघाट थाने तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लगने वाले जाम की हकीकत देखी। 

जिसके बाद उन्होंने ने बताया कि बालूघाट मोड़ के पास डिवाइडर से लेकर पुल के ऊपर तक बीच सड़क में पीवीसी सेफ्टी पोल लगाये जायेंगे, जिससे वाहन सवार डिवाइडर कट की जगह से ही अपने वाहन मोड़ कर गंतव्य को जा सकेंगे। ऐसे में जाम से कुछ निजात मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: तापमान का उतार-चढ़ाव दिल के रोगियों के लिए बना घातक...इस तरह से करें बचाव