Kanpur News: तापमान का उतार-चढ़ाव दिल के रोगियों के लिए बना घातक...इस तरह से करें बचाव

कानपुर में एक दिन में हार्ट अटैक के 40 मरीज कार्डियोलॉजी संस्थान में हुए भर्ती

Kanpur News: तापमान का उतार-चढ़ाव दिल के रोगियों के लिए बना घातक...इस तरह से करें बचाव

कानपुर, अमृत विचार। बीते कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों का ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो रहा है। अचानक बीपी बढ़ने से नसों में खून का थक्का जमने से लोगों को हार्ट अटैक पड़ रहा है। कार्डियोलॉजी संस्थान की इमरजेंसी में सोमवार को एक दिन में 40 मरीज भर्ती करने पड़ गए। 

दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड पड़ने से हैलट और उर्सला अस्पताल में जहां खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर दर्द, गले में खराश की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को ब्रेन स्ट्रोक की समस्या हो रही है।

हैलट अस्पताल में सोमवार को ब्रेन स्ट्रोक के सात मरीज पहुंचे। उधर, कार्डियोलॉजी संस्थान में दिल के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। सोमवार को एक दिन में हार्ट अटैक की शिकायत लेकर पहुंचे 40 मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ गया। 

धूम्रपान, तंबाकू की लत और दवा छोड़ने से पड़ा हार्ट अटैक 

कार्डियोलॉजी संस्थान के निदेशक डॉ.आरके वर्मा ने बताया कि जिन मरीजों को हार्ट अटैक की समस्या हुई है, उनमें सिगरेट व तंबाकू की लत वाले लोग अधिक हैं। इसके अलावा कुछ रोगियों ने ब्लड प्रेशर की दवा बंद कर दी थी। इसी तरह खुद से होम्योपैथी और आयुर्वेदिक दवाएं खाने से भी दिक्कत हो जाती है। 

एक बार एलोपैथी दवाएं शुरू करने बाद बंद कर देने से खून का सख्त थक्का जमता और ज्यादा बनता है। ऐसे मरीजों को बचाना मुश्किल हो जाता है। कई बार मरीज को जानकारी नहीं हो पाती और  कोलेस्ट्रॉल जम जाता है। बिगड़ा खानपान भी इसका कारण रहता है। 

इस तरह करें बचाव 

- जिम में क्षमता से अधिक व्यायाम न करें।
- सिगरेट, तंबाकू उत्पादों का सेवन बंद कर दें।
- कोलेस्ट्रॉल व ट्राइग्लीसिराइड बढ़ने पर दवा लें। 
- ब्लड प्रेशर की जांच कराएं, हार्ट अटैक के हल्के लक्षण भी नजरअंदाज न करें।

ये भी पढ़ें- Kanpur: लेदर क्लस्टर को मिलेगी अब ग्राम समाज की भूमि...इतने लोगों को मिलेगा रोजगार, आपके लिए जरूरी हो सकती है यह खबर