Good News: अब जीटी रोड से कुड़नी हनुमान मंदिर धाम जाना होगा आसान...नर्वल से यहां तक मार्ग होगा फोरलेन
कानपुर में नर्वल से कुड़नी मार्ग होगा फोरलेन

कानपुर, अमृत विचार। जीटी रोड से नर्वल के रास्ते अखरी होते हुए कुड़नी हनुमान मंदिर धाम जाना आसान हो जाएगा। अभी सरसौल से नर्वल तहसील तक यह मार्ग फोरलेन है, लेकिन इसी साल कुड़नी तक भी सड़क फोरलेन बना दी जाएगी।
इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 24.15 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। जल्द ही विभाग काम शुरू कराएगा। इसके बाद लोगों को कुड़नी जाने के लिए साढ़ होकर नहीं जाना होगा। सीधे नर्वल से अखरी होकर जा सकेंगे। इससे करीब पांच किलोमीटर दूरी कम होगी।
कुड़नी हनुमान मंदिर धाम में हर दिन तीन से चार हजार भक्त आते हैं। मंगलवार को यहां भक्तों की संख्या और ज्यादा होती है। इसी कारण पिछले कई वर्षों से लोग सरसौल से नर्वल होते हुए अखरी के रास्ते कुड़नी तक सड़क फोरलेन बनाने की मांग कर रहे थे। अभी नर्वल से साढ़ गांव होकर जाने में 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है लेकिन नया मार्ग बन जाने से पांच किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी।
सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने इस प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव भेजा था। मंजूरी के बाद पीडब्ल्यूडी ने दो हिस्सों में काम करने का निर्णय लिया। पहले चरण में जीटी रोड सरसौल से नर्वल तक काम हुआ। अब नर्वल से कुड़नी तक काम होगा।
125 करोड़ से चकेरी-पाली, फोरलेन का निर्माण जल्द
लोक निर्माण विभाग ने चकेरी से पाली मार्ग के समानांतर चकेरी औद्योगिक क्षेत्र तक ग्रीन फील्ड फोरलेन मार्ग बनाने के लिए टेंडर किया है। जल्द ही कंपनी का चयन कर निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग ने संबंधित गांवों और किसानों की सूची सौंप दी है जिनकी भूमि का अधिग्रहण होना है। 125 करोड़ से इस मार्ग का निर्माण होना है।
सनिगवां- पिपरगवां मार्ग का टेंडर
सनिगवां से पिपरगंवा मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर मांगे हैं। इस मार्ग पर हर दिन 20 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। करौली आश्रम जाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। लेकिन मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से आए दिन हादसे होते हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur: CM Yogi ने लगाया निशाना...गोलियां दागते ही समारोह स्थल तालियों से गूंज उठा, बोले- निवेश वहीं होता है, जहां...