बरेली: हनी ट्रैप में मेडिकल संचालक को फंसाकर सात लाख की डिमांड, एडीजी से शिकायत
बरेली, अमृत विचार। जिले के फतेहगंज पश्चिमी में एक मेडिकल संचालक को हनी ट्रैप मामले में फंसाकर महिला व उसके गिरोह ने उससे सात लाख रुपये की डिमांड की। रुपये न देने पर उसके खिलाफ झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
इस वारदात में महिला के साथ एक कथित पत्रकार भी हैं। यह गिरोह ढावा संचालकों को सामान के रुपये मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे चुका है। मेडिकल संचालक ने इस मामले में एडीजी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
थाना मीरगंज के निवासी प्रेमपाल की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन से उसके पति से लता साहू नाम की महिला कथित पत्रकार देवेंद्र, अर्जुन उर्फ अभिमन्यु, लेखराज हनीट्रेप मामले में फंसाकर सात लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं।
यह गिरोह फतेहगंज में एक ढावा संचालक को सामान के रुपये मांगने पर झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी थी। जिस पर ढावा संचालक ने महिला व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ऐसे ही कई अन्य मामलों में इस महिला के गिरोह के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। मेडिकल संचालक की पत्नी ने इसकी शिकायत एडीजी से कर कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: दिव्यांग जन शिविर में अव्यवस्थाओं का अंबार, महीनों से चक्कर काटने पर भी नहीं बन रहे प्रमाण पत्र
