सुलतानपुर: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, दो गंभीर, काशी विश्वनाथ का दर्शन क अयोध्या जा रहे थे श्रद्धालु
तेलंगाना के हैदराबाद से दर्शन को निकले है श्रद्धालु
सुलतानपुर, अमृत विचार। वाराणसी के काशी विश्वनाथ का दर्शन कर अयोध्या जा रही 38 श्रद्धालुओं से भरी बस सोमवार की भोर करीब छह बजे मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के करौदी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दो श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आई, शेष का सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि, हादसे में सभी बाल-बाल बच गए। सीएचसी में इलाज के बाद दूसरी बस से श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हो गया है।
तेलंगाना राज्य के हैदराबाद से 38 श्रद्धालु ट्रेन से तीन दिन पहले अयोध्या में रामलला का दर्शन करने पहुंचे थे। यहां से सभी दर्शन पूजन करके बस से काशी विश्वनाथ वाराणसी दर्शन के लिए निकल गए थे। काशी से दर्शन कर लौटते समय सोमवार की सुबह करीब छह बजे उनकी बस मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा-बगिया चौराहा मार्ग पर करौदी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत बचाव में जुटते हुए पुलिस को सूचना दी।

इस दौरान ग्रामीणों ने सभी श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचाया। इस हादसे में हैदराबाद थाना गोलपुर निवासी विनोद (48) पुत्र शंकर और महेंद्र (30) पुत्र बेकताना निवासी थाना मलपेट सैदाबाद हैदराबाद को गंभीर चोट आई। बाकी श्रद्धालुओं को मामूली खरोच ही आया। दोनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या से आई दूसरी बस से सभी लोग अयोध्या धाम के लिए निकल गए।
मोतिगरपुर एसओ ज्ञानचंद्र शुक्ल ने बताया कि भोर का समय था। प्राथमिक जांच में ड्राइवर को नींद आना प्रतीत हो रहा है। हालांकि, बड़ा हादसा टल गया। सभी श्रद्धालु सुरक्षित है और वे अयोध्या अपने गंतव्य के लिए निकल गए है। वहां से उनकी ट्रेन हैदराबाद के लिए है।
यह भी पढ़ें:-जौनपुर में भीषण हादसा: रोडवेज बस और ट्रैक्टर की टक्कर में छह श्रमिकों की मौत, दो गंभीर
