Kanpur: पूर्व उपमुख्यमंत्री बोले- 'राहुल गांधी खुद जहां से आए हैं इसलिए उन्हें युवा दिख रहा नशेड़ी...जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं'

Kanpur: पूर्व उपमुख्यमंत्री बोले- 'राहुल गांधी खुद जहां से आए हैं इसलिए उन्हें युवा दिख रहा नशेड़ी...जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं'

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा युवा मोर्चे की ओर से रविवार को तिलक नगर मंडल के विष्णुपुरी में युवा चौपाल का आयोजन हुआ। जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा की ओर से आयोजित पहली युवा चौपाल में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि आज का युवा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर आशा से देख रहा है। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के युवाओं को नशेड़ी बता रहे हैं, जबकि यही युवा देश का भविष्य तय करने वाला है। लोकसभा चुनाव में युवा की 50 फीसदी से भी ज्यादा की हिस्सेदारी है। वह खुद जहां से आए हैं, इसीलिए युवा ऐसा दिख रहा है। 

दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकारें अभी तक प्रभु श्रीराम मंदिर एवं प्रभु श्रीराम सेतु के खिलाफ कोर्ट में एफिडेविट देती रहीं। प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताती रहीं, यह भी कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का जन्म ही नहीं हुआ है। आज प्रभु श्रीराम का मंदिर बन जाने पर उनके दर्शन से बचती दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं नारे के साथ हम यूपी की सभी 80 सीटें जीतने जा रहे हैं। 

वहीं देश में 400 के पास आंकड़ा पहुंचेगा। उत्तर जिले के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि युवा चौपाल की शुरुआत कल्याणपुर विधानसभा के नवाबगंज से हो रही है। यह सभी चौपाल विधानसभाओं में प्रत्येक मंडल पर 10 से 15 जगह आयोजित की जाएंगी। कानपुर के लाखों युवाओं को भाजपा युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता जानकारी देगा। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई, कौशलेंद्र सिंह परिहार, पवन गुप्ता, रोहित सिंह, आशुतोष दीक्षित, पुनीत त्रिवेदी, रजत पारस, सुयश पांडे रहे।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: खोई हुई सीट पाने को सपा ने इस महारथी को उतारा मैदान में... कांग्रेस बोली BJP के विजय रथ को रोकेगी सपा