अयोध्या: 400 बूथों पर सुनी गई मन की बात, सांसद ने 40 लाभार्थियों को किया सम्मानित
अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात महानगर के 400 बूथों पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकताओं के द्वारा सुनी गई। सांसद लल्लू सिंह ने साहबगंज सेक्टर बछड़ा के एक लॉन में प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने सरकारी योजनाओं के 40 लाभार्थियों को सम्मानित किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मानवेंद्र सिंह व अरविंद सिंह ने टेंट सिटी में, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने दीनदयाल नगर वार्ड, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने जानकी घाट, महानगर महामंत्री शैलेन्द्र कोरी व ओमप्रकाश सिंह ने लोक सभा चुनाव कार्यालय, नगर निगम के उपसभापति जय नारायण सिंह रिंकू ने सिविल लाइन से प्रधानमंत्री की मन की बात का लाइव प्रसारण सुना।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा अन्त्योदय के उद्देश्य को साकार करने और समाज के अंतिम छोर पर बैठ व्यक्ति को सरकार की योजनाओं व पहल का लाभ मिला है यह सब पीएम मोदी की दूरदर्शी नीतियों के कारण सम्भव हुआ है। इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष तिलक राम मौर्या, पार्षद चन्दन सिंह, सती प्रताप सिंह, राजू सिंह, तुषार श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
