पीएम मोदी के 'मन की बात' का 110वां एपिसोड, बोले- अब तीन महीने नहीं होगा कार्यक्रम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का अगले तीन महीने प्रसारण नहीं होगा।
इस कार्यक्रम की 110वीं कड़ी में मोदी ने कहा कि मार्च के महीने में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम अगली बार मिलेंगे तो वह 111वीं कड़ी होगी।’’
Sharing this month's #MannKiBaat... Do listen! https://t.co/8H8skY9O9g
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2024
उन्होंने 111 की (शुभ) संख्या के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे बढ़िया और क्या हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कई मौकों पर विश्वास जताया है कि आगामी चुनाव में जीतकर वह फिर से सत्ता में लौटेंगे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ‘मन की बात’ का प्रसारण रोक दिया गया था।
ये भी पढ़ें- बिना ड्राइवर के ही 84 किलोमीटर चली गई ट्रेन, रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप...Video देख उड़े होश