लखनऊ: एमएसपी के विरोध में व्यापारी आज करेंगे गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय कृषि उत्पाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल पंजाब के किसानों द्वारा एमएसपी की कानूनी गारंटी पर सवाल उठाते हुए कृषि उत्पाद से जुड़े व्यापारियों व उद्यमियों पर कानूनी कार्रवाई, मुकदमा व सज़ा के प्रावधान, डब्लूटीओ से समझौता समाप्त करने की मांग के विरोध में रविवार 25 फरवरी को दोपहर 2 बजे गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करेगा। इस दौरान किसानों के एमएसपी के प्रस्तावित कानून का विरोध करते हुए इस प्रस्तावित कानून की प्रतिकात्मक प्रतियां जलाई जाएंगी। इस आयोजन मे प्रदेश के कई जिलों व गल्ला मंडियों के कृषि उत्पाद से जुड़े व्यापारी व उद्यमी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: पांच साल के छात्र ने शराब की दुकान के विरुद्ध लगाई जनहित याचिका
