सुलतानपुर: पुल में आई दरार, टूटा सस्पेंशन ज्वाइंट, नौ माह में दूसरी बार यातायात बाधित, जाम से कराह रहा शहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के दर्शन के साथ ही अन्य कार्यों के लिए अयोध्या प्रयागराज से गुजरने वाले हजारों वाहनों को शहर के अंदर से गुजरना पड़ रहा है। इन वाहनों के शहर में प्रवेश से जहां जाम के हालात बन गए हैं, वहीं शहर से होकर गुजरने वाले वाहन 10 मिनट के सफर को दो घंटे में पूरा कर रहे है। ऐसा बाईपास पर बने गोमती नदी के पुल में अचानक दरार आने से आवागमन रोक दिए जाने की वजह से हुआ है। 

जिले से होकर अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग (राम वन गमन मार्ग) पर टांटियानगर गोमती नदी के पुल का स्पेंशन ज्वाइंट टूटने से नौ माह में दूसरी बार यातायात प्रभावित हो गया है। 2023 के आगाज के महज 10 दिन पहले ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से पुल का नवीनीकरण कराया गया था।

.3

इसके बाद फिर लगातार दो बार पुल का गार्डर टूट चुका है। फिर से मरम्मत कार्य करा अवागमन बहाल करवाया गया था। शुक्रवार की रात एक बार फिर पुल का स्पेंशन ज्वाइंट टूट जाने से अवागमन बाधित हो गया है। ऐसे में पुल के रास्ते आने जाने वाले यात्रियों की मुश्किले कम होने के बजाए लगातार बढ़ती जा रही हैं। 

जनपद में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे बाईपास पर टाटियानगर में स्थित गोमती नदी पर स्थित पुल वर्ष 2022 के सितंबर में अचानक टूट गया था। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से एक अक्टूबर से 10 दिन का रुट डायवर्जन लेकर परियोजना प्रबंधक को कार्य पूरा कराने की जिम्मेदारी दी गई।

लेकिन एनएचएआई के अधिकारी अपने ही निर्धारित समय पर खरे नहीं उतर पाए। इसके बाद 10- 10 दिन का रुट डायवर्जन लेकर तीन माह का समय व्यतीत कर 22 दिसम्बर 2022 को पुल मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य पूरा किया गया। तब जाकर पुल से यातायात बहाल हो सका। लेकिन तीन महीने का भी समय नहीं बीता कि अप्रैल के शुरूआत में ही मरम्मत कराए गए टांटियानगर गोमती नदी के पुल का गार्डर फिर टूट गया। 

इसके बाद अप्रैल 2023 में पुल का गार्डर टूटने के बाद एनएचएआई ने 10 दिन तक पुल के मरम्मत का समय लिया, लेकिन कार्य को 20 दिन में पूर कराया जा सका। जून 2023 में तीसरी बार पुल का गार्डर टूट गया। तो एक बार फिर एनएचएआई द्वारा करीब 20 दिन बाद मरम्मत कार्य पूरा कर अवागमन बहाल करा सके। वहीं शुक्रवार की रात पहले की तरह गार्डर का सस्पेंशन ज्वाइंट टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है।

3

शहर के जाम से होगी बड़ी परेशानी

शहर के गोपालदास पुल के निर्माण के चलते अधिकारियों सहित आम जनमानस को छह माह से ज्यादा समय तक जाम से जूझना पड़ा था। पुल पर आवागमन शुरू होने के बाद राहत मिली थी। वहीं अब टाटिया नगर के पुल पर आवागमन बाधित होने से एक बार फिर लोगांे को जाम का सामना करना पड़ेगा। बताते चले कि विगत 22 जनवरी को अयोध्या में हुए भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते पहले की अपेक्षा दो गुना वाहन ज्यादा चलने लगे हैं। जिससे शहर वासियों के राहगीरों को भीषण जाम का सामना करना पड़ सकता है।

टाटियानगर पुल के गार्डर का सस्पेंशन टूटा है। इसकी मरम्मत कराने के लिए योजना बनी हुई है। आवागमन बाधित नहीं होने पाएगा। तीन-चार दिन में पुल की मरम्मत का कार्य पूरा करके यातायात बहाल कर दिया जाएगा..., एसबी सिंह, एनएचएआई निदेशक।

संबंधित समाचार