VIDEO: नौकरी करनी है तो रुपये देने होंगे, सिस्टम है, ऊपर भी भेजना पड़ता है...जूते से मारने के बाद अब रिश्वत लेते Auraiya के CMO आए चर्चा में

औरैया में सीएमओ का रुपये लेते वीडियो वायरल

VIDEO: नौकरी करनी है तो रुपये देने होंगे, सिस्टम है, ऊपर भी भेजना पड़ता है...जूते से मारने के बाद अब रिश्वत लेते Auraiya के CMO आए चर्चा में

औरैया, अमृत विचार। डॉक्टर की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भले ही प्रयासरत हो लेकिन औरैया के सीएमओ सुनील वर्मा शासन की इस मंशा पर पलीता लगाते नजर आ रहे है। कभी किसी डॉक्टर को जूते से मारने तो कभी रिश्वत लेने के आरोप लगने के बाद अब एक वीडियो रुपये लेने का वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

जिसमें सीएमओ सुनील वर्मा कह रहे की नौकरी करनी है तो मानदेय(रिश्वत का कोडवर्ड) देने ही पड़ेंगे यह सिस्टम है ऊपर तक जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। सीएमओ इस वीडियो को पुराना बताकर फर्नीचर खरीद का लेनदेन बता रहे हैं। उधर, पीड़ित डॉक्टर ने सरकार से गुहार लगाई है।

स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त डॉक्टर विशाल अग्निहोत्री कुष्ठ रोग में नियुक्त है। उनका आरोप है कि सीएमओ उनसे नौकरी करने के नाम पर हर माह आठ हजार रुपये की मांग कर रहे है। वह पहले भी डर के कारण रिश्वत दे चुका है। अब वह परेशान हो गया हूं। उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं। 

उधर, वीडियो वायरल में सीएमओ सुनील वर्मा कह रहे है कि मानदेय मेरा वापसी करो तो डॉक्टर कहता है कि कैसा मानदेय तो सीएमओ ने कहा कि मेरी पेनाल्टी जो तुमसे लगती है। इसके बाद सीएमओ ने कहा कि ये मानदेय ऊपर तक जाता है सब सिस्टम है। यह सब व्यस्था का उतार चढ़ाव को बैलेंस करने का मानदेय है। तुम बढ़िया आदमी हो इसलिए कम ले रहा हूं। 

इसके बाद कुछ नोट टेबल पर जाते है, जिसे सीएमओ कागज के नीचे रखकर ऊपर से अपना मोबाइल रख देते है। वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मचा तो सीएमओ ने सफाई दी की वीडियो पुराना है और फर्नीचर वाले से रुपए वापिस लिए थे यह वही हैं। 

उधर, डीएम नेहा प्रकाश ने सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है। पीड़िता डॉक्टर विशाल अग्निहोत्री का कहना है कि सीएमओ सुनील वर्मा की कार्य शैली से विभाग परेशान है। उसे कुछ होता है तो परिवार सड़क पर आ जाएगा। पीड़ित ने सरकार से कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

बताते चले की इससे पहले सीएमओ सुनील वर्मा ने अयाना अधीक्षक को जूते से मारने तक की धमकी दे डाली थी। इसके अलावा जिले में झोलाछाप से प्रैक्टिस के नाम पर वसूली का वीडियो भी आया था। ऐसे कई कारनामे उजागर हुए लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सभी मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

ये भी पढ़ें-Maghi Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर हर हर गंगे के उद्घोष से गूंज उठे गंगा तट...दान-दक्षिणा देकर श्रद्धालुओं ने कमाया पुण्य

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा