बाराबंकी: बैनामे से पहले रुपये लेकर फरार हो गई विक्रेता की पत्नी, केस दर्ज
फतेहपुर, बाराबंकी। भूमि के बैनामे से पहले रुपये लेकर विक्रेता की पत्नी उपनिबंधन कार्यालय से फरार हो गई। इसके बाद विक्रेता ने रुपये न मिलने की बात कहते हुए बयान देने से इंकार दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
मामला फतेहपुर कोतवाली का है। शुक्रवार को घुंघटेर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसने लुल्लाहपुर मजरे डिंगरी निवासी रामलखन से एक भूमि का सौदा किया। जिसका बैनामा शुक्रवार को उपनिबंधन कार्यालय फतेहपुर में होना था। इसको लेकर राम लखन अपनी पत्नी सीमा व सर्वेश वर्मा व अन्य लोगों के साथ कचहरी आया।
यहां अधिवक्ता रमेशचन्द्र रावत के यहां 2 लाख 40 हजार रुपये रामलखन की पत्नी के हाथ में दे दिया। इसके बाद वह फरार हो गई। जब बैनामा के लिए उपनिबन्धक के यहां बयान देने का नंबर आया तो राम लखन ने पैसा न मिलने की बात कहते हुए इन्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक डी के सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हरदोई: एएसपी को सौपी गई तबादले में किए गए फर्जीवाड़े की जांच, जानें मामला
