हरदोई: एएसपी को सौपी गई तबादले में किए गए फर्जीवाड़े की जांच, जानें मामला
एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया के किए गए थे फर्ज़ी दस्तखत
हरदोई। तबादला आदेश में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया के फर्ज़ी दस्तखत के मामले में एडीजी ऑफिस में तैनात लिपिक को निलबिंत कर केस दर्ज किया गया था। उसी फर्ज़ीवाड़े की शुरुआती जांच एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार को सौंपते हुए एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
बताते है कि एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया के फर्ज़ी दस्तखत से सिपाहियों का तबादला आदेश जारी किया गया था। इसका खुलासा होने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। किसी तरह की जवाबदेही से बचने के लिए आनन-फानन एडीजी जोन के ऑफिस में तैनात लिपिक को निलंबित करते हुए केस दर्ज करा दिया गया।
अब उसी मामले की शुरुआती जांच एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार को सौंपतें हुए उनसे एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही फर्ज़ीवाड़े के आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:-हरदोई में भीषण हादसा: बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, एक बच्चे की मौत, 14 जख्मी
