तेलंगाना: BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई गाड़ी
By Vishal Singh
On
हैदराबाद। तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता एवं विधायक जी लस्या नंदिता की शुक्रवार को यहां पाटनचेरू में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नंदिता जिस कार में यात्रा कर रही थीं वह शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर सड़क किनारे लगे धातु के अवरोधक से टकरा गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
उसने बताया कि इस हादसे में कार चालक घायल हो गया है। सिकंदराबाद छावनी (एससी) से विधायक नंदिता (36) को एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस