अहमदाबाद में बोले PM मोदी, महिलाएं हमारे डेयरी क्षेत्र की रीढ़ हैं, हमारी सरकार महिलाओं की वित्तीय ताकत बढ़ाने के लिए कर रही है काम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अहमदाबाद। पीएम मोदी आज गुजरात के अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने के पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के बाद कई ब्रांड बनाए गए लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं है। 

उन्होंने कहा भारत के डेयरी क्षेत्र ने महिलाओं के नेतृत्व में विकास देखा है, महिलाएं हमारे डेयरी क्षेत्र की रीढ़ हैं। हमारी सरकार महिलाओं की वित्तीय ताकत बढ़ाने के लिए काम कर रही है। अमूल ब्रांड इस बात का उदाहरण है कि कैसे दीर्घकालीन दृष्टिकोण को ध्यान में रख कर लिए गए फैसले आने वाली पीढ़ियों तक लाभ पहुंचाते हैं। 

ये भी पढे़ं- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली का करेगा दौरा

 

संबंधित समाचार