बहराइच: भैरव दास कुट्टी मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, तख्त पर ही रस्सी से बंधा मिला हाथ, चेहरे पर दिखे गंभीर चोट के निशान

एएसपी ग्रामीण ने फोरेंसिक टीम के साथ लिया जायजा, पुलिस ने शुरू की जांच

बहराइच: भैरव दास कुट्टी मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, तख्त पर ही रस्सी से बंधा मिला हाथ, चेहरे पर दिखे गंभीर चोट के निशान

राजीचौराहा, बहराइच, अमृत विचार। जनपद के मकरंदपुर गांव में स्थित भैरव दास कुट्टी मंदिर के पुजारी की अज्ञात लोगों ने हाथ बांधकर निर्मम हत्या कर दी। बुधवार शाम को खेत गए एक ग्रामीण ने शव देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। एएसपी ग्रामीण ने फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंच कर निरीक्षण किया है।

रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी काशीराम आर्य (70) खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुर में स्थित भैरव दास कुट्टी मंदिर में पुजारी थे। वह लगभग छह वर्ष से मंदिर में रहकर पूजा पाठ करते थे। मंदिर में ही निवास करते थे।

बुधवार शाम को गांव निवासी राम किशुन पुत्र समयदीन अपने खेत को गए और पानी पीने के लिए भैरव दास कुट्टी चले गए। यहां पर बाबा को बिस्तर पर मृत पड़ा देखा। साथ ही उनका हाथ रस्सी से बांधा मिला। चेहरे से खून निकल रहा था। इस पर उन्होंने गांव के ग्राम प्रधान और अन्य को सूचना दी। काफी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह भी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने एसपी को घटना से अवगत कराया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी फोरेंसिक टीम के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने जांच की। पुलिस ने गांव के लोगों के बयान दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मौत दो दिन पुरानी लग रही है। जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के चचेरी बहू ने तहरीर दी है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चोरी हो गया सामान

मंदिर में रखा साइकिल, नकदी और अन्य सामान चोरी हो गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि लूट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।

आवाज न आने पर मंदिर पहुंचा किसान

मकरंदपुर गांव निवासी किसान राम किशुन अपने खेत में मवेशियों को देखने के लिए गया था। छुट्टा मवेशी न होने पर वह पानी पीने के लिए मंदिर गया और बाबा को आवाज लगाई। आवाज न आने पर उसने पास जाकर देखा तो बाबा मृत हालत में पड़े थे। इस पर उसके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें: रायबरेली को स्मृति की सौगात, 100 करोड़ से लगेगा सलोन में डेयरी प्रोजेक्ट