Bareilly News: यूपी बोर्ड परीक्षा...कॉमर्स के छात्रों के लिए शिक्षक की खास टिप्स, परीक्षा हो जाएगी आसान

Bareilly News: यूपी बोर्ड परीक्षा...कॉमर्स के छात्रों के लिए शिक्षक की खास टिप्स, परीक्षा हो जाएगी आसान

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इसी के साथ बच्चों में तनाव भी देखा जा रहा है। सभी छात्र अपने-अपने मुख्य विषयों को लेकर परेशान हैं। 

गणित के छात्र गणित की परीक्षा को लेकर, तो जीव विज्ञान के छात्र जीव विज्ञान को लेकर परेशान हैं। उसी तरह कॉमर्स के छात्रों को अकाउंट्स ने टेंशन दे रखी है। लेकिन अब कॉमर्स के छात्रों को अकाउंट्स को लेकर बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कॉमर्स के शिक्षक की ये खास टिप्स आपकी परीक्षा को आसान बनाएगी। 

कॉमर्स के शिक्षक राशिद उल्लाह खान ने बताया कि कॉमर्स की परीक्षा से पहले अकाउंट्स के जो प्रश्न बच्चे हल कर चुके हैं, अब उसे रिवाइज करने का तरीका यह है कि किताबों से उसी तरह के प्रश्नों को बार-बार लिखकर के देखें और न्यूमेरिकल हल करें। इसके अलावा लिखित परीक्षा है तो लिखना भी जरूरी है, लेकिन न्यूमेरिकल का ज्यादा अभ्यास करें। वहीं परीक्षा के समय तनाव से दूर रहें, वरना परीक्षा के दौरान भूलने की समस्या सामने आ सकती है, इसलिए पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: राशन लेने गई महिला से मारपीट, वीडियो वायरल