लखनऊ: धरी रह गई शादी की तैयारियां नहीं पहुंची बारात, मांग पूरी न हुई तो दूल्हे ने घोड़ी चढ़ने से किया इंकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में दहेज में कार की मांग नहीं पूरी होने पर लड़के वाले बरात लेकर नहीं पहुंचे। तमाम तैयारियां धरी रह गईं। युवती के पिता ने लड़के के घर वालों को मोबाइल फोन पर कॉल की तो गाली-गलौज कर धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लड़के, उसके पिता और मां समेत 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया उसकी शादी उन्नाव के शहर कोतवाली अंतर्गत कुदरा मौरावां निवासी गुलाम अहमद पुत्र जफरुल हक के संग पिछले वर्ष तय हुई थी। उसी समय में दोनों पक्षों में दान दहेज की सभी शर्तें तय हो गयीं थी।

शादी की तारीख 28 जनवरी तय हुई थी। इसके चलते पिता ने बरात की खातिरदारी व दान दहेज की तैयारियां पूरी कर ली थी। लेकिन तय तारीख पर जफरुल हक बरात लेकर नहीं पहुंचे। काफी इंतजार के बाद जब उनको पिता ने कॉल की तो दहेज में कार की मांग पूरी होने पर ही बरात लाने की शर्त रख दी। 

पिता के असमर्थता जताने पर रिश्ता तोड़ बरात लाने से इनकार कर दिया। रिश्ता टूटने से युवती काफी आहत है। उसने थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया गुलाम अहमद, अब्दुल कादिर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: पहले जहां होती थी राजमा और सोयाबीन की खेती, अब ग्रासलैंड में हुआ तब्दील

संबंधित समाचार