काशीपुर: कोतवाली के मालखाने से 12.48 लाख रुपये की नगदी चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

मालखाना मोहर्रिर, रिटायर्ड मालखाना मोहर्रिर व एक अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली के मालखाने से 12.48 लाख रुपये की नगदी चोरी हो गई। वर्ष 2017 में हत्या के एक मामले में आरोपियों के पास से पुलिस ने यह धनराशि जब्त की थी। मामले में जांच के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर एसएसआई ने मालखाना मोहर्रिर, रिटायर्ड मालखाना मोहर्रिर व एक अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

सोमवार को एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर दी। कहा कि मालखाने में रखी 12.48 लाख रुपए की धनराशि से संबंधित जांच उच्चाधिकारी द्वारा कराई गई थी। जांच के बाद कोतवाली में तैनात मालखाना मोहर्रिर हेड कांस्टेबल महेश पंत, रिटायर्ड मालखाना मोहर्रिर अपर उप निरीक्षक सुदेश कुमार तथा मालखाना मुंशी कांस्टेबल कुशाल सिंह पर धनराशि को गायब करने का संदेह है।

कहा कि अप्रैल 2023 में तत्कालीन मालखाना मोहर्रिर सुदेश कुमार ने यह धनराशि अलमारी में देखी थी, लेकिन उसके बाद अगस्त 2023 में नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर हेड कांस्टेबल महेश पंत को चार्ज देने के दौरान धनराशि अलमारी से गायब थी। जबकि उसकी एकमात्र चाभी नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर के पास थी। तहरीर के आधार पर वर्तमान मालखाना मोहर्रिर, रिटायर्ड मालखाना मोहर्रिर व मालखाना मुंशी के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में मालखाने में जमा हुई थी धनराशि 
काशीपुर। वर्ष 2017 में रामपुर के थाना टांडा ग्राम हमीरपुर निवासी संतराम पुत्र स्वर्गीय मोहर सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर थी कि उसका भाई पृथ्वी सिंह पिछले 15 वर्षों से फसियापूरा में रेनू नाम की महिला के साथ रहता था। जिसकी एक पुत्री भी है। 24 अप्रैल 2017 को उसके भाई ने अपने गांव की जमीन बेची थी।

जिसके एवज में उसे 14.45 लाख रुपये नगद मिला था। जिसको लेकर वह रेनू के पास चला गया था। आरोप लगाया था कि रेनू की पुत्री का मानपुर निवासी हरप्रीत नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 24 अप्रैल 2017 की रात को रेनू का फोन आया और उसने भाई की मौत की सूचना दी।

पीड़ित ने रेनू व उसकी पुत्री और हरप्रीत पर हत्या का शक जताया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले का खुलासा किया था और आरोपियों के कब्जे से 12.48 लाख रुपये बरामद किये थे। जिसको मालखाने में जमा कराया गया था। 

संबंधित समाचार