हल्द्वानी: लालकुआं से अमृतसर जंक्शन को ट्रेन संचालन की मिली मंजूरी

हल्द्वानी: लालकुआं से अमृतसर जंक्शन को ट्रेन संचालन की मिली मंजूरी

हल्द्वानी, अमृत विचार। लालकुआं रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन के लिए ट्रेन संचालन को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस रेल के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने पिछले 2 दिसंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के बीच सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था।

अब, रेल मंत्रालय ने काठगोदाम-अमृतसर के बीच ट्रेन संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। रेल मंत्रालय ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि नयी ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय जनता लंबे समय से काठगोदाम से अमृतसर ट्रेन चलाने के लिए मांग कर रही थी।

पूर्व में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले थे और उनसे ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था। अब मंजूरी मिलने के बाद स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। स्थानीय व्यापारियों और सिक्ख समुदाय के लोगों में ट्रेन के संचालन को मंजूरी मिलने पर खुशी का माहौल है।

व्यापारिक व धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है यह रूट
व्यापारिक व धार्मिक दृष्टि से काठगोदाम से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन काफी फायदेमंद होगी। इसके चलने से पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। अमृतसर में प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर, हरमंदिर अमृतसर, डेरा व्यास और वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पर्यटक भी इसी रूट से जाते हैं, जहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु जाते हैं।

इसी तरह कई पर्यटक नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब भी आते हैं। अब, सीधी ट्रेन चलने से सभी पर्यटकों को लाभ मिलेगा। इसी तरह व्यापारिक दृष्टिकोण से भी अमृतसर बहुत महत्वपूर्ण है। लुधियाना से हौजरी का सामान आता है और व्यापारी इस रूट पर आवागमन करते हैं।   वर्तमान में व्यापारियों को लुधियाना जाने के लिये रामपुर से ट्रेन पकड़नी पड़ती है। अब व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। 

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश