प्रयागराज: आयोग के गेट पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी, आरओ-एआरओ परीक्षा पेपर लीक को लेकर किया हंगामा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की रविवार को हुई प्री परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अभ्यार्थियों का आन्दोलन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर सड़क पर बैठ गये। काफी संख्या में पहुंचे छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठे रहे। 
  
समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा का पेपर बीते रविवार को लीक हो गया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) से कराने का निर्णय ले लिया। आयोग एक इस जांच के लिए एक आंतरिक कमेटी भी बनाई अब एडीजी भी इसकी जांच कर रहे है। वही कई दिनों से लगातार छात्रों का आंदोलन आयोग गेट पर जारी है। मंगलवार को भी काफी संख्या में छात्रों ने पहुंचकर आयोग गेट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरु कर दिया। छात्र  गेट के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। 

सूचना पर पुलिस पहुंची और छात्रों को समझाने के प्रयास किया। लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे कि परीक्षा को दोबारा कराया जाये। इस बारे में पुलिस और आयोग के अधिकारियों ने समझाया कि जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच की रिपोर्ट आने तक शान्ति व्यवस्था बनाये रखे। रिपोर्ट आने के बाद आयोग फैसला लेगा।

ये भी पढ़ें -यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सनी लियोन के प्रवेश पत्र को लेकर खुलासा, जानिए अभिनेत्री कैसे बनी हिस्सा

संबंधित समाचार