लखनऊ: नशे के आदी बेटे ने पिता के सर पर मारा हथौड़ा, मौके पर हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। ‌ बेटे ने पिता के सर पर हथौड़े से हमला किया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी 35 वर्षी हेमंत नशे का आदी है बीती रात वह अपने पिता के पास पहुंचा और पैसे की डिमांड करने लगा, इस दौरान दोनों के बीच में नोकझोंक हुई और बेटे ने 72 वर्षी पिता खुशीराम के सर पर हथौड़े से हमला कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है इंस्पेक्टर गाजीपुर ने बताया कि मृतक 72 वर्षीय खुशीराम के दो बेटे हैं दोनों एक ही मकान में रहते हैं। देर रात आरोपी हेमंत नशे की हालत में घर पहुंचा था। अक्सर वह नशा करने के लिए पिता से पैसे मांगता था । बीती रात भी वह पिता से पैसे मांग रहा था पिता बेटे की हरकत से परेशान थे। इस बार पैसा देने से मना किया तो दोनों के बीच में विवाद होने लगा विवाद इतना बड़ा की बेटे ने आक्रोश में आकर पिता के ऊपर हमला कर दिया जिस खुशी राम की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हेमंत को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पड़ोस के लोगों ने बताया कि हेमंत शुरुआत से ही बिगड़ैल रहा है वह नशे का आदी है अक्सर नशा करने के लिए वह पैसे की डिमांड करता रहता था। घर वाले उससे काफी परेशान थे। तमाम प्रयास करने के बावजूद भी हेमंत के नशे की आदत नहीं छूट रही थी जिससे परिवार वालों ने उससे किनारा कर रखा था।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ में 5 साल के मासूम की हत्या, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मिला शव, पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस पर उठे सवाल

संबंधित समाचार