प्रदेश में तीसरा सबसे अधिक निवेश वाला जिला बना शाहजहांपुर, 6911.62 करोड़ से स्थापित होंगे 98 नए उद्योग
शाहजहांपुर, अमृत विचार: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से जिले में 6911.62 करोड़ के निवेश का रास्ता साफ हो गया है। इससे 6679 लोगों को रोजगार मिलेगा और जिले के विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। उद्यमियों द्वारा 98 नए उद्योगों की स्थापना होगी। खास बात यह है कि शाहजहांपुर प्रदेश का तीसरा सबसे अधिक निवेश वाला जिला बन गया है।
प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए डिजिटल शिलान्यास किया। जिसका सजीव प्रसारण जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अधिकारियों और उद्यमियों ने देखा।
इस दौरान उद्यमियों ने जनपद में निवेश करने पर अपने विचारों और अनुभवों को साझा किया। उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने जीबीसी कार्यक्रम में उपस्थित सभी निवेशकों को सम्मानित किया। जनपद में निवेश करने व उनके विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में विकास भवन सभागार में जीबीसी 4.0 कार्यक्रम हुआ। शाहजहांपुर को 5360 करोड़ के निवेश का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके सापेक्ष जनपद में 6911.62 करोड़ का निवेश किया गया है, जिससे लगभग 6679 नव रोजगार सृजित होंगे। डीएम ने कहा कि सभी उद्योगों के स्थापित होने से जनपद में निवेश, औद्योगिकीकरण के साथ ही जनपद में रोजगार सृजित होने की अपार संभावनाओं को भी बल मिलेगा।
उन्होंने निवेशकों को विश्वास रखने और जनपद में निवेश करने पर आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि उद्योगों को संचालित करने में सुरक्षा सहित किसी भी समस्या में प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपायुक्त उद्योग सहित उद्यमी एवं निवेशक उपस्थित रहे।
निवेश में अग्रणी भूमिका निभाए जाने के लिए किया सम्मानित
जिले से 10.00 रुपये करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली कुल 36 इकाइयां हैं, जिनका निवेश कुल 6709.00 करोड़ है। इनसे 4646 लोगों को रोजगार मिलेगा। सभी इकाइयों ने लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में प्रतिभाग किया। जहां उनको जनपद व प्रदेश में निवेश के लिए अग्रणी भूमिका निभाए जाने के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजन के अंतर्गत 10.00 करोड़ से कम का निवेश करने वाली कुल 62 इकाइयों की ओर से जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया गया। जिनके द्वारा कुल निवेश 202.00 करोड़ के सापेक्ष 2033 का रोजगार सृजन प्रस्तावित है।
300 करोड़ के डेयरी प्रोजेक्ट को भी मिली है स्वीकृति
अजीजपुर जिगनेरा के पास पांच हजार करोड़ की लागत से 18 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क प्रस्तावित है। इसके अलावा जी सर्जीवियर की ओर से 28 करोड़ की लागत से चिकित्सीय उपकरण बनाने की इकाई लगाई जाएगी। छह फार्मेसी कॉलेज, तीन होटल, पांच आवासीय कॉलोनी समेत फ्लोर मिल, ग्लूकोज निर्माण इकाई को भी आकार मिल जाएगा।
इसके अलावा कृषि वानिकी की छह, सीबीजी की दो, एथनॉल उत्पादन की एक इकाई का शिलान्यास होगा। निगोही में 300 करोड़ के डेयरी प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति मिली है। खाद्य प्रसंस्करण के दस प्रस्तावों में कोल्ड स्टोर व गेहूं, चावल आधारित इकाइयां शामिल है। इसी तरह आवास एवं शहरी नियोजन के तहत जनपद में 12 निवेशकों ने 491.75 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव किया था। इनमें साउथ सिटी एक्सटेंशन
में 35 करोड़ चार आवासीय कालोनी प्रस्तावित है।
प्रमुख विभाग जिन क्षेत्रों में होगा निवेश
उद्योग का प्रकार/ विभाग का नाम/ निवेश रकम करोड़ में-
1 प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क/ उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी/ 5000
2 मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट/ डेयरी डेवलपमेंट डिपार्टमेंट/ 300
3 इथेनॉल प्लांट/ डिपार्टमेंट ऑफ़ एक्सरसाइज/ 250
4 छात्रों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकास/ हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट/ 100
5 बायोडीजल ग्रीन फ्यूल प्लांट/ डिपार्टमेंट ऑफ़ एमएसएमई/ 50
6 बायो सीएनजी प्लांट/ डिपार्टमेंट ऑफ़ एडिशनल सोर्स ऑफ़ एनर्जी/ 507
मेडिकल सुविधाओं का विकास/ डिपार्मेंट आफ एमएसएमई एंड एक्सपोर्ट/ 40
यह भी पढ़ें- Shahjahanpur News: रन थ्रू एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर 11 गोवंशीय पशुओं की मौत
