हल्द्वानी: शहर के पेट्रोल पंप से जुटाया गया था बम के लिए पेट्रोल
पुलिस की रडार पर मास्टरमाइंड और उसके कई करीबियों के पेट्रोल पंप
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा दंगे में गिरफ्तारियों के साथ जांच में तेजी से आगे बढ़ रही है। दंगे की जांच के दायरे में अब शहर के कुछ पेट्रोल पंप भी आ गए हैं। इन पेट्रोल पंप में दंगे के मास्टर माइंड कहे जा रहे अब्दुल मलिक और उसके करीबियों के पेट्रोल पंप भी पुलिस की रडार पर हैं। पुलिस ने संदिग्ध पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।
बीती 8 फरवरी को हुए दंगे में दंगाइयों ने पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया था। ये पेट्रोल बम बनभूलपुरा में ही बनाए गए, यह भी साफ हो चुका है। पेट्रोल बम का इस्तेमाल करने वाले शहजाद और फैजान को पुलिस पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है और अब इन्हें पेट्रोल बम बना कर मुहैया कराने वाला लाइन नंबर 17 शराफत अंडे वाली गली बनभूलपुरा निवासी अरबाज पुत्र हसीन अहमद भी पकड़ा गया। इसके घर भारी मात्रा में पेट्रोल मिला है।
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्त में आए लोगों से हालिया पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उन्होंने आस-पास के पेट्रोल पंपों से बोलतों और जेरीकेन में भरकर पेट्रोल एकत्र किया था और फिर उनका इस्तेमाल दंगे में किया। बताया जा रहा है कि पुलिस कुछ संदिग्ध पेट्रोल पंप की सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर ली है। डीवीआर से फुटेज निकाल कर यह देखा जा रहा है कि दंगे के दिन और दंगे से कुछ दिन पहले तक किस-किस ने जेरीकेन और बोतल में पेट्रोल लिया। इन पेट्रोल पंप में कुछ मलिक के करीबियों के भी पेट्रोल पंप हैं।
दंगे में बड़ी संख्या में पेट्रोल बमों का इस्तेमाल किया गया। दबिश और गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने घरों से पेट्रोल बम और पेट्रोल भी बरामद भी किए हैं। उपद्रवियों के पास यह पेट्रोल कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है।
- प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल
