UP: पुलिस के पास मत जाना वरना गोली मार देगी, सरेंडर करने के लिए सोचा... लेकिन अजय ठाकुर ने डराया, गैंगस्टर के साथियों ने ये भी कबूला
कानपुर में गैंगस्टर अजय ठाकुर के दाे साथियों को पुलिस ने जेल भेजा

कानपुर, अमृत विचार। एक लाख के इनामी फरार गैंगस्टर अजय ठाकुर का शातिरपन की जानकारी रविवार को उसके गुर्गों ने पुलिस को दी। बर्रा थाने में अपना दल की रैली पर हमला करने पर हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस से बचने के लिए गुर्गों को आत्महत्या के लिए उकसा कर पुलिसकर्मियों को फंसाने की धमकी देता था। यह जानकारी पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी शिवम व अंश सिंह सिसोदिया ने दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा।
बर्रा के जरौली में बीती 28 जनवरी को अपना दल एस की रैली पर गैंगस्टर अजय ठाकुर ने अपने गुर्गें शिवांश ठाकुर, अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, शिवम सोनकर, साहिल सोनकर उर्फ शेरा व गौतम मोगा ने मारपीट व पथराव किया था। जिसमें चार लोग घायल हुए थे और एक दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे ।
पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद से गैंगस्टर व उसके सभी साथी फरार चल रहे थे। पुलिस ने अजय ठाकुर पर 50 हजार का इनाम व उसके साथियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।
जिसके बाद आरोपियों की पैरवी के लिए कथित भाजपा नेता गजेंद्र सिंह राजावत निवासी हनुमंत विहार दीनदयाल पुरम ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के पीआरओ और डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार को फोन कर अभद्रता करते हुए धमकाया था। आडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गजेंद्र सिंह राजावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अजय ठाकुर पर एक लाख का इनाम घोषित किया।
शनिवार देर रात बर्रा पुलिस ने अंश सिंह भदौरिया उर्फ शिवांश ठाकुर व शिवम सोनकर उर्फ टोबो शिकारी को दामोदर नगर से गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पूछताछ के दौरान शिवम ने बताया कि फरारी के दौरान गैंगस्टर अजय ठाकुर उनको वीडियो कॉल कर सोशल मीडिया पर लाइव जाकर पुलिसकर्मियों का नाम लेकर आत्महत्या करने के लिए उकसाता था। जिससे पुलिसकर्मियों को फंसाया जा सके। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
पुलिस के पास मत जाना वरना मार देगी गोली
प्रेस कांफ्रेस के दौरान डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी शिवांश ठाकुर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घटना के बाद 25 हजार का इनाम घोषित होने पर उसने सरेंडर के बारे में सोचा, लेकिन अजय ठाकुर ने उसे डरा दिया। बताया कि अजय ने उससे कहा था कि पुलिस के पास मत जाना वरना गोली मार देगी।
ये भी पढ़ें- हलाला के बाद बेगम वापिस कर दी जाती हैं, खतना वाले हाजी लल्लू के कार्ड ने कानपुर में मचाया धमाल, पढ़िए क्या राज...