बुलंदशहर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत

बुलंदशहर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशह में रविवार को सड़क दुर्घटना के दौरान कस्बा शिकारपुर बाईपास रोड पर तेजी से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर  मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आज प्रातः बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी मनोज नामक एक युवक अपनी मां राजेश्वरी को बाइक पर लेकर बुलंदशहर से जहांगीराबाद के लिए रवाना हुआ था।

रास्ते में जब वह काली नदी स्थित गौशाला के सामने पहुंचा, सामने से आ रहे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल ने जैन धर्म गुरु विद्यासागर जी महाराज के निधन पर जताया दुख