Triple Talaq: तलाक-तलाक-तलाक... बोलकर रास्ते में छोड़कर चला गया पति, बीच मजधार में खड़ी होकर पत्नी ने किया फिर ये

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

किया फिर ये उन्नाव में पति ने पत्नी को तलाक दिया

उन्नाव, अमृत विचार। रिहायशी प्लाट खरीदने के लिए दहेज में 10 लाख रुपये न दे पाने पर ससुरालियों ने विवाहिता को जमकर प्रताड़ित किया। प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके चली आयी। इस पर पति ने ससुराल जाकर पत्नी को तीन तलाक़ दे दिया। पुलिस ने ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।  

मोहल्ला गंभीर गिरि निवासी मंतशा पुत्री दिलशाद ने कोतवाली बांगरमऊ में दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी कानपुर देहात जिला के थाना रसूलाबाद अंतर्गत गांव विरहुन निवासी आरिफ पुत्र सफीक अहमद से हुयी थी।

छह माह बाद उसके पति सहित सास सम्मो, जेठ शकील व जेठानी आरज़ू उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। सूचना मिलने पर उसके पिता दिलशाद दो अन्य रिश्तेदारों को लेकर उसकी ससुराल पहुंचे। तब ससुरालियों ने पिता से कहा कि कस्बा रसूलाबाद में प्लॉट खरीदने के लिए 10 लाख रुपये दे दो तो वे उनकी बेटी को प्रताड़ित नहीं करेंगे। 

इसके बाद बीमार हो जाने पर वह अपने मायके चली आयी। बीती 11 फरवरी को उसका पति आरिफ उसके मायके आया और मुख्य मार्ग उन्नाव-हरदोई रोड पर उसने आनन-फानन उसे तीन तलाक़ दे दिया।

पुलिस ने पति, जेठ व जेठानी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व दहेज प्रतिषेध अधिनियम व मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम-2019 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें- UP Police Exam: परीक्षा दे रही थी महिला, अचानक उठा दर्द, थोड़ी देर बाद गूंजी किलकारी, जानें पूरा मामला...

संबंधित समाचार