UP: कम उम्र में अपराध की दुनिया का बड़ा नाम 'अजय ठाकुर'... फरार, पुलिस ने दो साथियों को दबोचा

कानपुर में गैंगस्टर अजय ठाकुर के दो साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP: कम उम्र में अपराध की दुनिया का बड़ा नाम 'अजय ठाकुर'... फरार, पुलिस ने दो साथियों को दबोचा

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर अजय ठाकुर के दो साथियों के पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस मामले के अन्य आरोपियों समेत उनकी पैरवी के लिए कथित भाजपा नेता गजेंद्र सिंह राजावत की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दे रही है।  

बर्रा के जरौली में बीती 28 जनवरी को अपना दल एस की रैली पर हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने अपने गुर्गें शिवांश ठाकुर, अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, शिवम सोनकर, साहिल सोनकर उर्फ शेरा व गौतम मोगा ने मारपीट व पथराव किया था। जिसमें चार लोग घायल हुए थे और एक दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे।

पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर 50 हजार रुपये और उसके गुर्गों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

जिसके बाद आरोपियों की पैरवी के लिए कथित भाजपा नेता हनुमंत विहार दीनदयालपुरम निवासी गजेंद्र सिंह राजावत ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के पीआरओ और डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार को फोन कर अभद्रता करते हुए धमकाया था।

जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आडियो वायरल होने ने के बाद पुलिस कमिश्नर ने अजय ठाकुर पर एक लाख का इनाम किया था। साथ ही पैरवी करने वाले कथित भाजपा नेता गजेंद्र सिंह राजावत पर भी मुकदमा दर्ज किया था।

बर्रा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी शिवांश ठाकुर उर्फ अंश सिसोदिया और शिवम सोनकर उर्फ टोबा शिकारी को शनिवार रात को दामोदर नगर से गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि शिवांश ठाकुर पर हत्या के प्रयास, मारपीट व लूट समेत अन्य धाराओं में आठ मुकदमें है। जबकि शिवम सोनकर मारपीट, हत्या के प्रयास, लूट समेत तीन मुकदमें दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर समेत अन्य आरोपियों व आलाधिकारियों को धमकाने वाले आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़े- Police Recruitment: सनी लियोनी का प्रवेश पत्र देख हैरान हुए परीक्षक, दिलकश अंदाज में लगी है फोटो, पुलिस कर रही तलाश