Kanpur Metro कार्य में रोड़ा बने एक दर्जन मकान... विभाग की ओर से लगातार नोटिसें हो रहीं जारी, जाने को तैयार नहीं लोग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर मेट्रो कार्य में रोड़ा बने एक दर्जन मकान

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल से नयागंज रूट पर बन रही मेट्रो की टनल निर्माण में मकानों को खाली कराने में मेट्रा अधिकारियों को दिक्कतें आ रही हैं। विभाग लगातार नोटिसें भेज रहा है, लेकिन यहां रहने वाले कुछ लोग मकान खाली करने को तैयार नहीं हैं।

इसको लेकर मेट्रो ने एक बार फिर से 12 मकानों को खाली करने का नोटिस दिया है। इस बार अधिकतर मथुरी मोहाल में जर्जर घरों को खाली करने को कहा गया है।

अधिकारियों ने कहा है कि अगर सुरंग निर्माण में हादसा हुआ या जान-माल का खतरा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी नहीं होगी। 

कानपुर सेंट्रल से नयागंज के बीच यूपीएमआरसी भूमिगत टनल (सुरंग) बनाने का काम कर रही है। टनल निर्माण के दौरान मेट्रो ने यहां के जर्जर भवनों को खाली करने का नोटिस थमाया है। इसमें कई होटल भी शामिल हैं।

कानपुर मेट्रो के परियोजना प्रबंधक-1ए आशुतोष मिश्रा ने मकानों को खाली करने के लिये संबंधितों को नोटिस भेजने के साथ ही नगर निगम को भी सूचना दी है। बता दें कि इससे पहले भी तीन बार मेट्रो रूट पर जर्जर एक दर्जन मकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।

नयागंज में पहले भी खाली कराई बिल्डिंग 

नयागंज में भूमिगत टनल निर्माण के दौरान कुल तीन इमारतें ऐसी थीं जिन्हें बीसीएस के दौरान ‘रियल टाइम मॉनिटरिंग’के लिए चिह्नित किया गया था।

इन इमारतों में से कुरसवां स्थित एक इमारत की स्थिति बहुत ही जर्जर थी। इसे खाली कराया गया था और वहां के निवासियों को होटल में ठहराया गया था। सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करते हुए इमारत के निवासियों को वापस उनके आवास शिफ्ट कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Kanpur: 'हम पागल नही है भइया, हमारा दिमाग खराब है'...बादशाह गैंग के सरगना ने की स्टंटबाजी, देखें- वायरल Video...

संबंधित समाचार