बहराइच: 16 की लड़की... 35 का लड़का, किशोरी बोली- सौतेली मां करना चाहती है अधेड़ से शादी, पिता है शराब पीने का आदी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। राम गांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी का विवाह उसके माता पिता 35 वर्षीय युवक के साथ तय हुआ था, लेकिन इसकी सूचना किशोरी ने पुलिस को दे दी। वन स्टॉप सेंटर की टीम ने किशोरी की सूचना पर उससे विवाह को आया साथी पुलिस के मौजूदगी में उसके माता-पिता को सौंप दिया।

रामगांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी का विवाह उसकी सौतेली मां और पिता ने 35 वर्षीय युवक के साथ तय किया है। जिसके तहत रविवार को तिलक कार्यक्रम होना था। इसकी भनक किशोरी को लगी तो उसने कोतवाली देहात के दोनक्का स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचकर 1098 पर फोन किया। 

शनिवार को किशोरी की सूचना पर वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रचना कटियार और आनंद चौधरी मौके पर पहुंचे। सभी ने किशोरी को कब्जे में लेकर काउंसलिंग की। इसके बाद बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। कोतवाली देहात में जीडी एंट्री करने के बाद बाल कल्याण समिति की टीम ने सुनवाई की प्रभारी निरीक्षक राम गांव से वार्ता की। इसके बाद किशोरी के माता-पिता को बुलाया गया। 

पुलिस और बाल कल्याण समिति की टीम के सामने लिखा पढ़ी के बाद किशोरी को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया साथ ही बाल विवाह रुकवा दिया गया। रचना कटियार ने बताया कि किशोरी का विवाह 28 फरवरी को होना तय है। लेकिन अब बाल विवाह नहीं होगा।

साहब..., रुपए लेकर कर रहे शादी
बेगमपुर गांव निवासी किशोरी ने बताया कि उसके माता की मौत हो चुकी है पिता शराब का सेवन करते हैं सौतेली मां रुपए लेकर अधिक उम्र के युवक के साथ विवाह करना चाहती है उसका कहना है कि वह अभी पढ़ना चाहती है।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस का वाराणसी प्रशासन पर बड़ा आरोप, राहुल गांधी के बाबा विश्वनाथ मंदिर दर्शन में इसे किया Bain

संबंधित समाचार