Pilibhit News:164.1 करोड़ चीनी मिलों पर बकाया, 19982 गन्ना किसान भुगतान को परेशान

Pilibhit News:164.1 करोड़ चीनी मिलों पर बकाया, 19982 गन्ना किसान भुगतान को परेशान

सांकेतिक फोटो

पीलीभीत ,अमृत विचार: सरकार की ओर से किसानों को राहत दिलाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने के साथ ही समय से भुगतान के दावे किए जाते हैं। मगर धरातल पर स्थिति बदलने का नाम नहीं ले रही। एलएच चीनी मिल को छोड़ अन्य तीन मिलों पर अभी भी किसानों की बड़ी  बकायेदारी  है। 

उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना एवं चीनी मिल राज्यमंत्री जनपद से ही हैं, ऐसे में गन्ना किसानों को समय से भुगतान की आस थी, लेकिन पूर्णतया ऐसा हो नहीं सका। अभी भी 19982 किसान अपने 164.1 करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर चक्कर लगाकर परेशान हैं। सर्वाधिक बकाएदारी हर साल की तरह इस बार भी बजाज चीनी मिल पर बनी हुई हैं।

जनपद में चार चीनी मिलें संचालित हो रही है। इनमें किसान अपना गन्ना बेचते हैं। पेराई सत्र 2023-24 की बात करें तो एलएच चीनी मिल में जरुर स्थिति ठीक -ठाक बनी रही, लेकिन बरखेड़ा की बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल, पूरनपुर व बीसलपुर की दि किसान सहकारी चीनी मिलों से दिक्कत बनी रही। पूरनुपर की चीनी मिल में तो पेराई सत्र देरी से शुरू हो सका। इसके बाद शुरुआत से ही मशीनरी में खराबी आने पर किसानों को परेशान भी होना पड़ा। 

इन चार चीनी मिलों में 138537 किसान अब तक गन्ना दे चुके हैं। जिनका कुल भुगतान 654.64 करोड़ रुपये किया जाना था। मगर अभी तक  118555 किसानों को 490.54 करोड़ रुपये का ही भुगतान हो सका है। अभी भी 164.1 करोड़ रुपये का भुगतान पाने के लिए 19982 किसान चक्कर लगाकर परेशान हैं। एलएच चीनी मिल की बात करें तो 391.86 करोड़ रुपये में से 386.95 करोड़ का भुगतान किसानों को कर चुकी है।  

बरखेड़ा की बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल 171.74 करोड़ में से सिर्फ 35.50 करोड़ का भुगतान किया है। बीसलपुर चीनी मिल ने 52.52 करोड़ में से 42.04 करोड़ जबकि बीसलपुर चीनी मिल ने 38.52 करोड़ में से 26.05 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को किया है। आगे के भुगतान को लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं की जा सकी है। जिम्मेदार भी सख्ती नहीं कर पा रहे हैं।

21 नवंबर तक खरीदे गन्ने का ही बरखेड़ा मिल कर सकी भुगतान
अभी तीन दिन पहले ही बरखेड़ा की बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल में किसानों ने हंगामा किया था। उनका कहना था कि चीनी मिल बाहर से नकद में गन्ना खरीद करके उसे सेंटर का होना दर्शाकर खेल कर रही है। हालांकि मिल प्रबंधन ने इसे गलत करार दिया था। ये भी आरोप था कि मिल ने लंबे समय से कोई भुगतान नहीं किया है। यह बात सही भी है। 

विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो चीनी मिल बरखेड़ा ने 21 नवंबर 2023 तक खरीदे गए गन्ने का ही भुगतान किया है। सबसे बड़ी बकाएदारी यहीं पर है। जबकि एलएच चीनी मिल 02 फरवरी, बीसलपुर मिल 18 जनवरी और पूरनपुर मिल 13 जनवरी 2024 तक खरीदे गए गन्ने का पेमेंट कर चुकी है।

फैक्ट फाइल
- 04 चीनी मिलें संचालित हैं पीलीभीत जनपद में।
- 138537 किसानों ने दिया चीनी मिलों पर गन्ना।
- 118555 किसानों को मिलें कर चुकी भुगतान।
- 19982 किसानों को हैं गन्ना भुगतान का इंतजार।
- 164.1 करोड़ रुपये बाकी हैं चीनी मिलों पर।
- 136.24 करोड़ की सर्वाधिक बकाएदारी बजाज हिंदुस्थान बरखेड़ा मिल पर।

मिलों का भुगतान प्रतिशत में-
एलएच : 98.75
बरखेड़ा : 20.67
बीसलपुर: 80.05
पूरनपुर: 67.63

यह भी पढ़ें- Pilibhit News: बोर्ड परीक्षा में 2456 शिक्षक करेंगे ड्यूटी, कंट्रोल रूम स्थापित

ताजा समाचार

Bareilly: 220 बकायादारों की सूची तैयार...खातों के साथ भवन भी होंगे सील !
पीलीभीत: पकवानों में मिलावट सेहत के लिए हानिकारक, FSDA की सैंपलिंग जारी
Champions Trophy 2025 : ग्रुप चरण में भारत से मिली हार से बहुत कुछ सीखा, विल यंग को रोहित शर्मा की टीम की कमजोरियों का फायदा उठाने की उम्मीद
बहराइच: गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
Yogi राज में बढ़ा महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण; महिलाएं अब बचत, सोना-चांदी ही नहीं, म्यूचुअल फंड निवेश में भी कर रही हिस्सेदारी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में लाभार्थियों से की बातचीत, जानें क्या कहा....