हल्द्वानी: कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा पहुंचीं डीएम, लोगों से की बातचीत
हल्द्वानी, अमृत विचार। डीएम वंदना सिंह ने गुरूवार की देर शाम बनभूलपूरा के लाइन नंबर-17, नई बस्ती, गांधीनगर, मलिक का बगीचा आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन की ओर से आमजन को दी जा रही आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डीएम वंदना ने बनभूलपुरा में आम जन से वार्ता कर प्रशासन की ओर से दी जा रही सब्जियां, राशन, दूध व मेडिकल सेवा आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा में बीमारों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। साथ ही बताया कि पूछताछ केन्द्र स्थापित किया गया है। जिन लोगों को मेडिकल आदि सुविधा के लिए सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से पास जारी किए जा रहे हैं। डीएम ने सुरक्षा कार्मियों से भी चर्चा की।
उन्होंने बनभूलपुरा के सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रभावितों को तत्परता व जिम्मेदारी के साथ आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। फिर उन्होंने बनभूलपुरा थाने का निरीक्षण किया। लोनिवि ईई को भवन के मरम्मत में तेजी लाने को कहा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एपी वाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।
हल्द्वानी, अमृत विचार : बनभूलपुरा कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार गुरुवार को बनभूलपुरा में सुबह 9 से 11 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई। जबकि गौजजाली, रेलव बाजार, एफसीआई गोदाम क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक छूट दी गई थी। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने जरूरी सामान की खरीदारी की। आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति जारी है तो हेल्प डेस्क की भी शुरू की है।
परीक्षा वाले छात्र-छात्राओं की अनुमति के लिए एडमिट कार्ड को मान्य किया गया। उन्होंने बताया कि बनभूलपुरा स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग चिकित्सक के साथ ही महिला चिकित्सक भी मौजूद रहीं। टीकाकरण एवं पैथलॉजी की सुविधा भी प्रदान की गई।
बनभूलपुरा में खुला सिटी मजिस्ट्रेट का अस्थायी कैंप कार्यालय
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की ड्यूटी कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा में लगी हुई है। इसलिए उन्होंने बनभूलपुरा पुलिस थाने में ही अस्थायी कैंप कार्यालय खोल दिया है। जहां प्रभावितों को कर्फ्यू पास बनाने समेत अन्य सभी प्रशासनिक काम हो रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर में तैनात कर्मचारियों की भी वहां ड्यूटी लगाई गई है।
