टनकपुर: आमबाग की सिंचाई नाली में गंदा पानी डालने से ग्रामीणों में आक्रोश

टनकपुर: आमबाग की सिंचाई नाली में गंदा पानी डालने से ग्रामीणों में आक्रोश

टनकपुर, अमृत विचार। नगर से लगे गांव आमबाग में सिंचाई विभाग की नाली में कुछ लोगों द्वारा अपने घरों का गंदा पानी और कचरा डाले जाने से लोगों में भारी आक्रोश है। नाली में बह रहा दूषित पानी का सबसे ज्यादा नुकसान सेना में कार्यरत एक जवान के परिवार को हो रहा है। इस संबंध में पूर्व सैनिक संगठन ने नाराजगी जताते हुए दोषियों के विरुद्ध कानून कारवाई किए जाने की मांग उठाई है।

सेना में हवलदार पद पर तैनात गांव आमबाग के दिनेश चन्द के परिजनों ने एक शिकायती पत्र टनकपुर बनबसा पूर्व सैनिक संगठन को सौपा है। जिसमें कहा गया है कि कुछ लोगों द्वारा अपने घरों का गंदा पानी और कचरा सिंचाई नाली में डाला जा रहा है। जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है साथ ही क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका बनी हुई है।

कहा गया है कि इस रोड में कई विद्यालय होने के कारण स्कूली बच्चों की भी आवाजाई रहती है जिसे उन्हें भी इस दूषित वातावरण से गुजरना पड़ रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान व अन्य प्रतिनिधियों द्वारा कई बार इन लोगों को नाली में दूषित पानी ने फेंकने की हिदायत दी जा चुकी है लेकिन अभी तक वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ पाए हैं।

इधर टनकपुर बनबसा पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन भानी चन्द ने कहा है कि यह स्वच्छता अभियान के खिलाफ है। उन्होंने कहा है कि परिवारों ने अपने ही घर आंगन में इस तरह के पानी के लिए सोखते बनाने चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से दोषियों  के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।

इधर सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव ने कहा है कि शीघ्र ही घटना स्थल जाकर टीम द्वारा मौका मुआयना किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ताजा समाचार

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत