Agra News: आगरा मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी SSF, जानें क्या है खास

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आगरा, अमृत विचार। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकी योजनाओं में से आगरा मेट्रो प्रमुख है। आगरा मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें तीन अंडरग्राउंड और तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन हैं। मेट्रो स्टेशन, मेट्रो परिसर और यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा मेट्रो की सुरक्षा के लिए 135 विशेष सुरक्षा दलों के जवानों की तैनाती कर दी है।

फोर्स के साथ चीफ राम सुरेश यादव भी रहे मौजूद
यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के बाद अब मेट्रो ताज नगरी में दौड़ने को तैयार है। मेट्रो ट्रैक पर दौड़ने से पूर्व उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो स्टेशन एवं उसकी परिसर की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए गुरुवार से उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष सुरक्षा दल को तैनात कर दिया है। पहले फेस में मेट्रो की सुरक्षा में तैनात रहने वाले सुरक्षा दल के 135 जवानों और अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है। यूपी के विशेष सुरक्षा फोर्स के साथ चीफ राम सुरेश यादव भी मौजूद रहे।

1

आगरा मेट्रो का लगातार परीक्षण 
सीएम योगी यूपी में मेट्रो का जाल बिछा रहे हैं। वैश्विक पर्यटन नगरी में भी मेट्रो दौड़ने को बेसब्री से तैयार है। पीएम मोदी और सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आगरा मेट्रो भी है। जिसका प्रायोरिटी कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है, यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रायोरिटी रेल कॉरिडोर पर आगरा मेट्रो के लगातार परीक्षण किए जा रहे हैं। आगरा मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर पूरा हो चुका है। 

4

SSF के जवान निभाएंगे ये जिम्मेदारी 
आगरा मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को शुरू करने से पहले उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आगरा मेट्रो के साथ-साथ मेट्रो स्टेशन, परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करना चाहता है। गुरुवार को यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो के लिए 135 एसएसएफ स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवानों और अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवान आगरा मेट्रो की चल-अचल संपत्ति के साथ साथ मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान जांच की जिम्मेदारी निभाएंगे। 

2

पहले प्रायोरिटी कॉरिडोर में 6 स्टेशन उत्तर प्रदेश की स्पेशल सिक्योरिटी
फोर्स के चीफ राम सुरेश यादव के मुताबिक आगरा मेट्रो के पहले प्रायोरिटी कॉरिडोर में 6 स्टेशन हैं, जिसमें तीन अंडरग्राउंड और तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन हैं। इन स्टेशनों में मेट्रो की चल अचल संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसएफ की होगी। उन्होंने बताया कि चल अचल संपत्ति के साथ-साथ मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा, उनके सामान की चेकिंग की जिम्मेदारी भी यूपी के विशेष सुरक्षा दल की होगी। सुरक्षा दल को इस तरीके से ट्रेनिंग दी गई है कि वह यात्रियों के साथ सम्मान पूर्वक एवं सौम्यता के साथ बातचीत करें। 

कमांडेंट राम सुरेश यादव ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें सहूलियत एवं सुविधाएं देने का काम भी एसएफएफ के जवान करेंगे। उन्होंने बताया कि इन जवानों से आगरा मेट्रो की सुरक्षा पुख्ता होगी।

3

सुरक्षा और चेकिंग की होगी जिम्मेदारी
स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के कमांडेंट ने बताया कि आगरा मेट्रो की सुरक्षा में तैनात 135 एसएफएफ के जवानों को तीन शिफ्ट में 8/8 घंटे के लिए तैनात किया जाएगा। भीड़ और सहूलियत के हिसाब से इन्हें तैनात किया जाएगा। कमांडेंट राम सुरेश यादव ने बताया कि एसएफएफ के जवानों और अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह यात्रियों की चेकिंग, सुरक्षा, सामान की चेकिंग, यदि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता है तो उनकी चेकिंग और पूछताछ एवं सुरक्षा से संबंधित जो भी मामले हैं उन सभी का इन्हें ध्यान रखना है। कमांडेंट राम सुरेश यादव ने बताया कि इसी तरीके की इन्हें ट्रेनिंग दी गई है कि एसएसएफ के जवान मेट्रो स्टेशन एवं परिसर में किसी भी तरीके की अप्रिय घटना ना होने दें।

ये भी पढ़ें- Agra News: सचिन तेंदुलकर ने ताजमहल का पत्नी संग किया दीदार, मास्टर ब्लास्टर को देख खिल गए प्रशंसकों के चेहरे

संबंधित समाचार