प्रयागराज: छावनी परिषद के गेट में भिड़ी रोडवेज बस, तीन यात्री घायल
प्रयागराज। गुरुवार को छावनी परिषद के गेट पर एक बड़ा हादसा हो गया। प्रयागराज से लखनऊ जा रही रोडवेज बस कोहरे के कारण अनियंत्रित हो गयी और सेना कैंट के गेट में जाकर भिड़ गयी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी। घटना में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे इलाज के अस्पतला भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शिवकुटी के पुराना कैंट में गुरूवार को प्रयागराज से लखनऊ रोडवेज के बस सवारी भरकर जा रही थी। सवारियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस परिषद परिषद के गेट में घुस गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं घटना में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढे़ं: सोनिया गांधी का रायबरेली की जनता को पत्र, लिखा- स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते नहीं लडूंगी लोकसभा चुनाव
