IT Raid : आयकर विभाग ने इस कंपनी के 11 शहरों में 30 ठिकानों पर मारा छापा, टैक्स चोरी पर हुई बड़ी कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कंपनी इवा एक्जोटिका कंपनी के ठिकानों से मिले 2.50 करोड़ रुपये, देश के 7 ठिकानों पर हुआ एक्शन  

लखनऊ, अमृत विचार। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में पशु आहार बनाने वाली कंपनी के 11 शहरों के 30 ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान टीम को 2.50 करोड़ रुपये मिले। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे है। कार्रवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रहने की संभावना है।

पशु आहार (मुर्गी दाना आदि) बनाने वाली कंपनी इवा एग्जोटिका प्रा. लि. द्वारा टैक्स चोरी करने की जानकारी मिलने पर आयकर विभाग लखनऊ की जांच इकाई ने टीम ने छापा मारा। इसकी शुरूआत शुरुआत बहराइच के एक धर्म कांटा से हुई थी जिसके बाद अचानक लखनऊ में सर्च शुरू हुई। इसके बाद टीम ने कंपनी ने चार प्रदेशों के 11 शहरों के 30 ठिकानों पर मंगलवार देर रात छापा मारा। टीम ने यूपी के लखनऊ, बहराइच, सोनभद्र, चंदौसी, हरदोई, बिहार के आरा, पटना, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, सिलीगुड़ी और आसाम के गुवाहाटी में कंपनी के ठिकानों पर पड़े छापों में बुधवार दोपहर तक करीब 2.50 करोड़ रुपये नकद और तमाम संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। छापे की कार्रवाई बृ़हस्पतिवार को भी जारी रह सकती है।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक लखनऊ निवासी नवनीत गीडिया की कंपनी इवा एग्जोटिका के बारे में सूचना मिली थी वह फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी को अंजाम दे रही है। इस सूचना के बाद जब आयकर विभाग ने कंपनी के लेन-देन को खंगाला तो तमाम वित्तीय अनियमितताओं का पता चला। इवा एग्जोटिका कोलकाता में पंजीकृत है। कंपनी के निदेशक नवनीत गीडिया, विजय कुमार गीडिया और विनीत कुमार गीडिया हैं।

कंपनी का मुख्य कार्यालय कोलकाता के न्यू टाउन एरिया के डीएलएफ गैलेरिया में है। कंपनी के सभी ठिकानों की जानकारी जुटाने के बाद छापा मारने का निर्णय लिया गया। छापा मारने के लिए आयकर विभाग के 80 से ज्यादा अधिकारियों की टीमें गठित की गई। टीम को चार राज्यों के 11 शहरों में छापे मारने भेजा गया।

ये भी पढ़ें -Kanpur mayor meeting : रेलवे पर 120 तो पड़ोसी केडीए पर 17 करोड़ बाकी

संबंधित समाचार