रुद्र्पुर: चाकू से हमला कर मोबाइल व पैसों से भरा पर्स लूटा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला कर मोबाइल और हजारों की नकदी लूटने का मामला सामने आया है। आरोप था कि अनजान युवक ने किसी को कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा और हमलावर हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप जगतपुरा निवासी गणेश सिंह ने बताया कि आठ फरवरी की शाम साढ़े नौ बजे वह घर के सामने टहल रहा था कि तभी अचानक एक अनजान युवक आया और किसी को कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा। आरोप था कि दोबारा मोबाइल मांगने पर जब इंकार कर दिया।

तभी युवक के अन्य साथी भी अचानक आए और चाकू निकालकर हमला करना शुरू कर दिया। आरोप था कि हमलावरों ने महंगा मोबाइल व 20 हजार की नकदी से भरा पर्स भी लूट लिया और मौके से फरार हो गए। बताया कि घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार कराने के बाद पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार