गदरपुर: एटीएम कार्ड बदलकर युवक ने लगाई 20 हजार की चपत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गदरपुर, अमृत विचार। एटीएम कार्ड से पैसे निकालने गई महिला को बातों में उलझाकर बदमान ने महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया और 20 हजार रुपये निकाल लिए। 

ग्राम भगवंत नगर स्वार रामपुर निवासी अमन कौर पुत्री कुलदीप चंद ने गदरपुर थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी बहन कन्नू प्रिया का खाता स्टेट बैंक में है। उसका कहना था कि 9 फरवरी को अपनी बहन का एटीएम कार्ड लेकर नगर के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम केंद्र पहुंची। इस दौरान एक युवक उसको देखकर एटीएम के बगल में खड़ा हो गया।

जब उसने अपनी बहन कन्नू प्रिया का एटीएम मशीन में लगाया और पासवर्ड डालकर बैलेंस चेक करने लगी तो युवक ने उसका पासवर्ड देख लिया। महिला के अनुसार जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो खाते से पैसे नहीं निकले। जब दोबारा कोशिश की तो उक्त युवक ने मदद  करने की बात कही।

 इसी दौरान युवक ने अमन कौर को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ ही समय बाद उक्त युवक ने एटीएम कार्ड से 20 हजार 80 रुपए निकाल लिए। उसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना अध्यक्ष भवुन चंद जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।